Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSमहिला पंचायत सचिव की गाड़ी रोकर अभद्रता का आरोप

महिला पंचायत सचिव की गाड़ी रोकर अभद्रता का आरोप

दो नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप

बाराबंकी। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत की जांच करने गई महिला पंचायत सचिव के साथ उसकी गाड़ी रोककर अभद्रता की गई। पीड़िता ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और अभद्रता करने के मामले में 25 अज्ञात सहित दो ग्रामीणों पर आरोप लगाया है। इस मामले में मसौली पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर लिया है।

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सआदतगंज की ग्राम विकास अधिकारी श्यामली जायसवाल 17 अप्रैल को सबी आलम अंसारी की आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत पर जांच के लिए सआदतगंज गांव गई थी। इस दौरान सबी आलम असंसारी, मो असरार पुत्र मो इम्तियाज एवं उनके 20-25 साथियों ने बीच रास्ते में गाड़ी घेर कर पंचायत सचिव के साथ अभद्रा शुरू कर दी। सचिव ने बताया कि आरोपियों ने सरकारी कागजों को भी नष्ट करने का प्रयास किया। घटना के समय उसके साथ गाड़ी में जेई एमआई एवं तकनीकी सहायक भी मौजूद थे। पीड़िता ने मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी मसौली को फोन पर दी। जिस पर बीडीओ ने मसौली थाना प्रभारी को सूचना देकर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया। पीड़िता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ किसी तरह से वह वहां से निकल सकी, फिर भी आरोपियों ने उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। मसौली थाना पहुंची पीड़िता ने सबी आलम अंसारी व मोहम्मद असरार सहित 25 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मसौली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments