आरोपी के पास से मोटर साइकिल, सोलर पैनल, बैट्री व नगदी बरामद
बाराबंकी। बड्डूपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन घटनाओं का राजफाश किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल, सोलर पैनल, सोलर बैट्री व नगदी बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बड्डूपुर पुलिस ने 11 मई को शारदा नहर बाबा कुटी पिपरौली के पास से सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद के ग्राम माननगर पैतेरपुर निवासी मो जहीर पुत्र मो हनीफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में 06 मई को क्षेत्र के मनोहर वर्मा शिक्षण विद्यालय से सोलर पैनल, बैट्री, नगदी तथा डेढ़ माह पूर्व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सरसवां से नगदी तथा दो माह पूर्व फतेहपुर कोतवाली के कस्बा सट्टीबाजार बाजार में एक महिला के बैग से पैसे चोरी को अंजाम देने की घटना स्वीकार की है। इसी के साथ ही बरामद मोटर साइकिल भी आरोपी ने 09 मई की रात महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस को अभी भी एक वांछित छोटू लाल की तलाश है।
पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से चोरी की गई एक मोटर साइकिल, सोलर पैनल, सोलर बैट्री तथा चार हजार एक सौ तीस रूपए नगद बरामद हुए हैं। आरोपी पर बड्डूपुर में दो तथा फतेहपुर कोतवाली में एक सहित कुल तीन चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। बड्डूपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।