Wednesday, May 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSस्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार सादामऊ गांव के युवक की मौत

स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार सादामऊ गांव के युवक की मौत

  • अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियों से वाहन सवार भागे

बाराबंकी। कस्बा मसौली में बाइक सवार दो लोगों को स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सादामऊ निवासी 27 वर्षीय उपेन्द्र कुमार वर्मा के साथ बड़ागांव निवासी लालजी पुत्र राजाराम मंगलवार की दोपहर 12 बजे बाइक से कस्बा मसौली की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहा उपेन्द्र गंभीर रूप से घायल मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे साथी को आंशिक चोट पहुंची। गंभीर अवस्था में लोगों ने पुलिस एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो छोड़ उसमें सवार लोग भाग खड़े हुए, जिसे मसौली पुलिस ने अपने सिपुर्द कर लिया।

दुर्घटना में घायल की इलाज दौरान मौतः फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्दहन पुरवा वार्ड निवासी 33 वर्षीय ओमकार गौतम पुत्र अयोध्या प्रसाद 17 दिसंबर को घर के पास आटो की टक्कर से घायल हो गए थे। परिजनों के अनुसार ओंमकार का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया। दो महीने से घर पर ही पड़ा रहता था। जिसकी बीती रात 12 बजे मौत हो गई। ओमकार मजूदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार में पत्नी के साथ तीन पुत्री तथा एक पुत्र था। जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments