इंटर में शिवांगी सिंह 96.8 तो हाईस्कूल में श्रुति मिश्रा लायी 95.8 प्रतिशत अंक
बाराबंकी। सीबीएसई के हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट के मंगलवार को आए परीक्षा परिणाम बाराबंकी के छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम देश भर में लहराया। बाबा गुरुगुल एकेडमी में इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में छात्रा शिवांगी सिंह सबसे ज्यादा अंक 96.8 लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया इसके अलावा ज्ञानेंद्र वर्मा ने 92.4 तमन्ना ने 92.2 भूमि श्रीवास्तव ने 92 छात्र पर्व चंद्र 90.8 कृतिका पांडेय ने 90.6 सृष्टि मौर्या ने 88.8 मोहम्मद उमर 88.8 श्रेयांश मौर्या व कृतिका सोनी 88.4 अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया। महक जायसवाल, खुशी सिंह, सिद्रा अहृफाज, महिमा कश्यप, महक पांडेय, अंश सोनी, पुष्कर हर्षिता सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज के प्रबंधक हरपाल सिंह प्रधानाचार्य रवि प्रकाश सिंह प्रशासक मंदीप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर बनाकर बधाई दी और मुंह मीठा कराया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी किए गए परीक्षाफल में बहराइच रोड स्थित बाबा गुरुकुल एकेडमी के छात्रों का दबदबा रहा। कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम के क्रम में श्रुति मिश्रा ने 95.8 प्रतिशत, नूरीन फातिमा 95.2 प्रतिशत, अंकुश अवस्थी 94, कृष्णा विश्वकर्मा 91, अन्वेषा शुक्ला 89.8 अज्जाम हुसैन 88.8,,इत्रिका रावत 88.6 प्रतिशत,अंचल यादव 88.4, हिबा जमाल किदवई 88.4, लाइबा जमाल किदवई 87.6, अक्षरा मौर्य 87.6, अर्पित मौर्य 86.3 अबू मूसा 86 शिवांशी सिंह ने 85.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रबंधक हरपाल सिंह व प्रधानाचार्य आर पी सिंह ने बच्चों को फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक मनदीप सिंह, समन्वयक विनय तिवारी, रश्मि मेहरोत्रा, रजनीश मिश्र,विपिन मौर्य अवधेश पांडे आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।