एसडीएम के आदेश को भी पुलिस ने नहीं लिया कई दिनों तक संज्ञान
दोनों पक्षों से कई लोग पुलिस हिरासत में, मुकदमा दर्ज
बाराबंकी। एसडीएम कोर्ट से नाली के मुकदमें में निर्णय के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां बरसाई, जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। वहीं मारपीट में जख्मी हालत में भर्ती युवक पर दूसरे पक्ष ने अस्पताल पहुंच कर हमला बोल दिया। गंभीर अवस्था में दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में ले रखा है।
कोतवाली नगर के ग्राम जगनेहटा निवासी दीपक यादव और राम सुरेश यादव के बीच नाली का विवाद चल रहा है। दीपक ने बताया कि एसडीएम नवाबगंज की कोर्ट से उनके नाली के स्थान से अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ था। दीपक का आरोप है कि आदेश के बाद भी पुलिस ने 20 दिन तक कोई संज्ञान नहीं लिया। मंगलवार सुबह इसी नाली के विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। कहासुनी के बाद दोनों में लाठी और डंडा चल गए। जिसमे एक पक्ष से राम सुरेश यादव, उसका पुत्र मुकेश, पत्नी राम दुलारी, राम विलास, बृजेश, अखिलेश आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से दीपक यादव, उनका पुत्र अरुण, भाई संदीप, रिंकी यादव पत्नी अरविंद आदि घायल हो गए। दीपक का आरोप है कि अस्पताल में उपचार के दौरान भी विपक्षियों ने हमलाकर उनके भाई संदीप को घायल कर दिया। घायलों में दोंनों पक्ष के एक-एक को जिला अस्पताल में भर्ती हैं। नगर कोतवाल रामकृष्ण राना ने बताया कि दोनों पक्षों में नाली के विवाद में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।