फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन की करते थे रजिस्ट्री
बाराबंकी। फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को ठगने वाले गिरोह के सरगना सहित पांच पर देवा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लखनऊ के अलीगंज निवासी सिराज अहमद आपराधिक गैंग का सरगना है, उसके गिरोह में लखनऊ के जानकीपुरम निवासी इंद्रबहादुर, अलीगंज निवासी सतीश शुक्ला, कुर्सी थाना के जबरीखुर्द निवासी मोहम्मद आमिर और जलालुद्दीन शामिल हैं। यह गिरोह लोगों के साथ छल कपट और कूट रचना से दस्तावेज तैयार करके फर्जी बैनामा करके प्लाट बिक्री करके क्रेता को कब्जा नहीं देने का कार्य करता है। गिरोह के सरगना सिराज अमहद व इंद्रबहादुर, सिराज अहमद, सतीश शुक्ला, मो. आमिर, जलालुद्दीन पर मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए देवा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट को भेजा था। जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद देवा कोतवाल ने इस गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि जालसाजी से अर्जित संपत्ति को चिन्हित करके उसे कुर्क करने की कार्रवाई भी की जाएगी।