बाराबंकी से मशहूर कवि गजेन्द्र प्रियांशु एवं शायर फैज़ ख़ुमार बिखेरेगें के शायरी के रंग
बाराबंकी। मशहूदर खुमार बाराबंकवी के याद में दुबई में 19 अप्रैल को मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। होने वाले इस इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह गोप होंगें। साथ ही मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में बाराबंकी से मशहूर कवि गजेन्द्र प्रियांशु और शायर फैज़ ख़ुमार भी अपनी शायरी का रंग बिखरेगें। कार्यक्रम का आयोजन दुबई के शेख राशिद आडीटोरियम में होगा।