बाराबंकी। खबर लिखे जाने से लगी मिर्ची पर एक हिस्ट्रीशीटर ने वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक को जान से मारने की धमकी दे डाली। भुक्तभोगी ने कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देकर हुसैन टाइगर संगठन के चीफ शमील शम्सी फोन पर गाली एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली नगर में दी तहरीर के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार ने बताया किह 12 मार्च को 03 बजकर 10 मिनट पर हुसैनी टाइगर संगठन के चीफ शमील शम्शी ने उनको फोन किया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी आडियो सुरक्षित होने का दावा किया गया है। भुग्तभोगी के अनुसार इससे पूर्व वर्ष 2023 में उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। जिसका मुकदमा कोतवाली चौकी में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था। कोर्ट में चार्टशीट दाखिल होने के बाद इस मामले में आरोपी शमील शम्शी ने कई बार फोन पर समझौता करने का दबाव बनाया था। आरेाप है कि इस बार खबर को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित के अनुसार आरोपी लगातार अपराधिक गतिविधियो में लिप्त है जो एक हिस्ट्रीशीटर है। कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया कार्रवाई शुरु कर दी है।