-
अन्य मजदूरों ने पकड़कर की हत्यारोपित की पिटाई, पुलिस को किया सिपुर्द
-
उड़ीसा के नूणपारा जिला निवासी हैं मृतक व आरोपित, मुकदमा
लड़की के चक्कर में साथी मजदूर को बांके से काट डाला, गिरफ्तार
रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम ददौरा में सफदरगंज रोड पर स्थित चंदेल भट्ठा में उड़ीसा के नूणपारा जिला के खड़िहार रोड बनका निवासी बेलार का पुत्र प्रत्यूष और पड़ोसी गांव कल्याणपुर का छोटू साथ में मजदूरी करते थे। दोनों 30 अप्रैल की रात गांव में लगने वाले रतन पांडेय बाबा के मेला में गए थे। बताया जाता है कि दोनों वहां शराब पीकर नशे में भट्टे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित बाग पहुंचे। जहां ईंट की पथाई होती है। छोटू ने प्रत्यूष को वहां लेटा दिया, नशे में होने के कारण वह वहीं पड़ा रहा और इसी बीच बांका लेकर पहुंचे छोटू ने प्रत्युष की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद भट्टे पर जाकर सो गया। काफी देर तक प्रत्यूष के न आने पर जब अन्य रिश्तेदार मजदूर तलाश करने पहुंचे तो बाग में उसका का शव पड़ा देखा। आशंका के बाद वह लोग भट्टा पहुंचे और सो रहे छोटू को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद करीब 12 बजे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद किया।
RELATED ARTICLES