Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSलड़की के चक्कर में साथी मजदूर को बांके से काट डाला, गिरफ्तार

लड़की के चक्कर में साथी मजदूर को बांके से काट डाला, गिरफ्तार

  • अन्य मजदूरों ने पकड़कर की हत्यारोपित की पिटाई, पुलिस को किया सिपुर्द

  • उड़ीसा के नूणपारा जिला निवासी हैं मृतक व आरोपित, मुकदमा

बाराबंकी। नशे में धुत एक युवक ने बुधवार की रात अपने साथी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। दोनों एक ही भट्टे पर मजूदरी करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भट्टे पर जाकर सो गया। सुबह घटना की जानकारी होने पर अन्य मजदूरों ने आरोपित को पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों रात में मेले से घूमकर वापस आए थे। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किया गया बांका बरामद कर लिया है। एक युवती के चक्कर में हत्या करना बताया जा रहा है। मृतक और आरोपित उड़ीसा प्रांत के निवासी है।

रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम ददौरा में सफदरगंज रोड पर स्थित चंदेल भट्ठा में उड़ीसा के नूणपारा जिला के खड़िहार रोड बनका निवासी बेलार का पुत्र प्रत्यूष और पड़ोसी गांव कल्याणपुर का छोटू साथ में मजदूरी करते थे। दोनों 30 अप्रैल की रात गांव में लगने वाले रतन पांडेय बाबा के मेला में गए थे। बताया जाता है कि दोनों वहां शराब पीकर नशे में भट्टे से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित बाग पहुंचे। जहां ईंट की पथाई होती है। छोटू ने प्रत्यूष को वहां लेटा दिया, नशे में होने के कारण वह वहीं पड़ा रहा और इसी बीच बांका लेकर पहुंचे छोटू ने प्रत्युष की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद भट्टे पर जाकर सो गया। काफी देर तक प्रत्यूष के न आने पर जब अन्य रिश्तेदार मजदूर तलाश करने पहुंचे तो बाग में उसका का शव पड़ा देखा। आशंका के बाद वह लोग भट्टा पहुंचे और सो रहे छोटू को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद करीब 12 बजे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, सीओ गरिमा पंत ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के परिवारजन की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या के पीछे आश्नाई है। दोनों युवक एक ही युवती से बात करते थे। इसी विवाद में यह वारदात हुई है। मामले में आरोपित छोटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments