Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSघर में घुस कर नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी

घर में घुस कर नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरी


बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने डिवाइर्दन ग्रीन सिटी स्थित एक घर में घुस कर 10 मार्च को नगदी सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सात बजे पड़ोसी से जानकारी होने पर पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मांच पड़ताल की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर के डिवाईन ग्रीन सिटी मखदूमपुर निवासी पवन किशोर पुत्र हरिनाम ने बताया कि 10 मार्च की देर रात अज्ञात चोर मेन दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला भी तोड़ डाला और उसमें रखे लाखों की सोने चांदी के जेवरात सहित पांच हजार की नगदी उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार सुबह सात बजे पड़ोसी उदयराज ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी। जिस पर डायल 112 पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोबाइल टावर की 48 बैट्रियां चोरी
मसौली थाने में इण्ड्स टावर्स प्रा.लि. कंपनी के मोबाइल टावर में टेक्नीशियन के पद पर तैनात सुशील गुप्ता पुत्र प्रेम सागर गुप्ता निवासी लहरपुर सीतापुर ने तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि अज्ञात लोगों द्वारा 10 मार्च की रात सआदतगंज स्थित मोबाइल टावर से 48 बैट्रियां सेल्टर का ताला तोडकर चोरी कर लिया। बैट्री चोरी होने से मोबाइल टावर संचालन बाधित हो गया है। मसौली पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments