आरोपी ने मां-बेटी को पीटा
बाराबंकी। होली के अवसर पर शुक्रवार को बिना कपड़ों में साथियों के साथ आए एक युवक ने एक घर के सामने अश्लील हरकते करना शुरू कर दिया जिसका घर पर मौजूद महिला और लड़कियों ने विरोध किया। जिस पर आरोपी युवक ने महिला को गांलियां देते हुए मारा पीटा। कुछ लोगों के मौके पर आ जाने से आरोपी उसके बहनोई के घर पर पहुंचा और गेट पर तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया। वादी की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 14 मार्च की दोपहर एक बजे शोभित सैनी, उसका भाई, सूरज ठाकुर अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आ आए। आरोप है कि शोभित का भाई बिना कपड़ों में उसके घर के सामने अश्लील हरकतें करने लगा, जिसका उसके घर में मौजूद उसी पत्नी व बेटियों ने विरोध किया तो आरोप उनकी पत्नी को गालियां देते हुए मारने पीटने लगा। आरोप है कि वहां से जाने के बाद उनके बहनोई के घर पर पहुंच कर गेट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार इस घटना से पूरे मोहल्ले में दशहत का माहौल है। पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।