बकरीद के मद्देनजर सभी से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के निर्देश पर आगामी बकरीद के मददेनजर मंगलवार को देवा एवं मसौली क्षेत्र के सभी धर्म के धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत के व्यक्तियों के साथ पीएस कमेटी की बैठक की गई।
देवा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी एवं मसौली प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बैठक में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत के व्यक्तियों से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसी के साथ किसी भी प्रकार की अराजकता की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।