बाराबंकी। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर स्मृति अभियान के तहत जिले के विभिन्न शिवालयों में पूजन करके परिसर के घाटों पर आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। सिद्धौर नगर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करके जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मंदिर परिसर स्थित घाट की आरती की एवं घाट की सीढ़ियों पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकमत अहिल्याबाई ने अपने जीवन काल में काशी विश्वनाथ धाम,रामेश्वरम व सोमनाथ मंदिर सहित सैकड़ों शिवालयों एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण करवाया। इसी के मद्देनजर जिले के विभिन्न शिवालयों एवं उनके घाट पर आरती की गई एवं दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान अहिल्या बाई होलकर के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर उन्हें भी नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दरियाबाद विधानसभा के बूढ़े बाबा मंदिर में राज्यमंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में, हैदरगढ़ के औसानेश्वर महादेव धाम पर विधायक दिनेश रावत के नेतृत्व में जबकि बाराबंकी नगर स्थित नागेश्वर नाथ धाम पर डॉक्टर रामकुमारी मौर्य के नेतृत्व में दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एससी एसटी अयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, उर्मिला रावत, अमरीश रावत,महंत अनिल पुरी,विजय आनंद बाजपेई,ब्रजेश रावत, बृजभान वर्मा,प्रवीण सिंह सिसौदिया,चेयरमैन रमन्ता रावत,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,लल्लू रावत,ब्लॉक प्रमुख आरती रावत,विजय बहादुर लोधी,रामराज कनौजिया,माता प्रसाद,मौलाना अलीम,मदन यादव,संदीप पाण्डे सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।