बाराबंकी। फतेहपुर-बेलहरा मार्ग पर देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में घर वापस जा रहे सीतापुर के युवक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजनों से सीएचसी फतेहपुर पहुंच कर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीतापुर के थाना महमूदाबाद के ग्राम मेहरौली निवासी राम प्रताप का 25 वर्षीय पुत्र रोहित यादव शुक्रवार को फतेहपुर कोतवाली के डडियामऊ गांव अपने रिश्तेदार के घर किसी काम से आए थे। देर रात 8.30 बजे रोहित बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान बेलहरा-फतेहपुर मार्ग पर खेरिया खपुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन ने रोहित की बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रोहित को पुलिस व स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी फतेहपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। जहां से परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।