बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव के खेत में शनिवार की शाम नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा निजाम अली में शनिवार की शाम के गांव के बाहर जंगल के किनारे राम सुरेश के खेत में ग्रामीणों ने नरकंकाल पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों के बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंकाल देख यह पता नहीं लग रहा है कि शव महिला का है या पुरुष का। शव कैसे खेत में पहुंचा इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।