बाराबंकी। देवा थाना के ग्राम मऊजानीपुर में गुरूवार की सुबह एक युवक का शव मिला। मृत युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
देवा थाना के ग्राम मऊजानीपुर में देवा कस्बा के चौधरियान वार्ड निवासी मैनुद्दीन का 32 वर्षीय पुत्र जलालुद्दीन नशे का लती था। ग्रामीणों के अनुसार युवक हमेशा नशे में बिना खाये पिए पड़ा इधर-उधर पड़ा रहता था। जलालुद्दीन का शव मऊजानीपुर निवासी बृजेश के बाग में गुरूवार की सुबह आठ बजे पड़ा देखा गया। ग्रामीणों ने देवा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पहचान करा परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचने परिजनों ने शिनाख्त की। देवा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक नशे का लती था। शव का पोस्टमार्टमार्टम कराया गया।
मऊजानीपुर गांव की बाग में मिला युवक का शव
RELATED ARTICLES