जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समित की बैठक में सीडीओ ने दिए निर्देश
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी डॉ राकेश तिवारी ने अवगत कराया कि जिले में में जीरो पावर्टी अभियान के अन्तर्गत 4752 लोगों एवं परिवारों को राशन कार्ड विहीन चिन्हित किया गया है। जिन्हें राशन कार्ड से आच्छादित करने की कार्यवाही की जा रही है। अब तक 2047 अर्थात लगभग 43 प्रतिशत परिवारों को राशनकार्ड से आच्छादित किया जा चुका है। जिले में बीस हजार दो सौ 22 यूनिट सम्भावित मृतक की सूची में है वेबसाईट से हटाये जाने का कार्य चल रहा है। लगभग बीस प्रतिशत यूनिटों को राशन कार्डो से लिस्ट से हटाए जा चुके हैं। सीडीओ ने कार्य को आगामी तीन दिन में समाप्त करने का निर्देश दिया है।
अन्नपूर्णा स्टोर के निर्माण भूमि चिन्हित करने के निर्देश
सीडीओ ने वर्ष 2023-24 के अन्नपूर्णा स्टोर को पूर्ण किये जाने और 2024-25 में अन्नपूर्णा स्टोर के निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण करने एवं राशन की रिक्त 17 दुकानों पर उचित दर विक्रेता नियुक्त करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इसके लिए डीडीओ से अलग से खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा।
समय से हो कोटेदारों के कमीशन का भुगतान
मुख्य विकास अधिकारी ने सिंगल स्टेज के माध्यम से शत प्रतिशत खाद्यान्न कीडोर स्टेप डिलिवरी, ई-मशीन से प्राप्ति और कोटेदारों को समय से कमीशन के भुगतान हेतु निर्देशित किया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड डेटाबेस में सम्मिलित यूनिटों में 78 प्रतिशत यूनिटों की ई-केवाईसी करायी जा चुकी है। शेष यूनिटों पर कार्यवाही चल रही है। जिस पर सीडीओ ने शेष सभी यूनिटों की अतिशीघ्र ई-केवाईसी कराने या नियमानुसार निर्णय लेने के लिये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया।
लेबर समस्या का उल्लेख
बैठक में परिवहन ठेकेदारों ने भारतीय खाद्य निगम में लेबर की समस्या का मुददा उठा जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को समाधान हेतु आवश्यक पत्राचार हेतु निर्देश दिया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, डीएफएमओ, एसीएमओ व डीपीआरओ सहित आपूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।