बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक फूड डिलीवरी युवक को दो दोस्तों ने जबरन नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहरहमी से पीट कर मरणासन्न कर डाला। पीड़ित को बेसुध हालत छोड़ आरोपी युवक भाग गए। पीड़ित ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
नगर कोतवाली के दक्षिण टोला बंकी निवासी अंकित कुमार प्रजापति पुत्र रजनीश कुमार प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह फूड डिलवरी का काम करता है। अंकित के अनुसार बुधवार की रात करीब आठ बजे बंकी के नई बस्ती निवासी उसके मित्र सुमित पांडे उर्फ मैथिली ने फोन किया और कुछ जरूरी कहकर जमुरिया नाला के पास स्थित वियर शॉप के पास बुला लिया। जहां सुमित के साथ पहले से ही नई बस्ती बंकी निवासी अतुल भी मौजूद था। आरोप है दोनों ने उसे वियर पीने के लिए कहा,लेकिन मना करने पर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। आरोप है कि नशे की हालात में अतुल ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह मरणासन्न होकर वहीं बेसुध हो गया। आरेापी उसे गंभीर हालत में छोड़ कर भाग गए। देर रात 11 बजे तक अंकित को होश आया तो उसने अपने सिर से खून बहते हुए देखा। मौके पर सुमित पांडे मौजूद थे, जिसने अतुल के खिलाफ शिकायत न करने का दबाव बनाते हुए उसे धमकाते हुए डराया किया वह अपराधिक किस्म का व्यक्ति है, तुम्हारी हत्या भी कर सकता है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है