खाली पड़े क्लास में पढ़ाने को लेकर शुरु हुई थी कहासुनी
बाराबंकी। मसौली ब्लॉक के नैनामऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को उस समय माहौल विगड़ जब एक महिला शिक्षिका ने मामूली विवाद में दो पुरुष शिक्षकों पर हमला बोल दिया। जिससे स्कूल के बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों में हो रही मारपीट देख स्कूल के बच्चे रोने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी मसौली और थाना प्रभारी जहांगीराबाद मौके पर पहुंचे।
पढ़ाने से रोकने पर हुआ विवाद: शिक्षक आशोक कुमार पांडे व अनुदेशक हंसराज ने बताया कि वह खाली पड़े क्लास में बच्चो पढ़ा रहे थे, इसी दौरान प्राभारी शिक्षिका नेहा गुप्ता वहां ने बच्चों को पढ़ाने से रोक दिया। आरोप है कि शिक्षिका ने बिना पूछे क्लास में नहीं पढ़ाने को कहा। इसी बात को लेकर पुरुष शिक्षकों और प्रभारी शिक्षिका में विवाद हो गया। विवाद इस समय ज्यादा बढ़ गया जब कहासुनी के दौरान शिक्षिका शिक्षकों पर हमलावर हो गई। जिसमें अनुदेशक को घायल हो गया। साथ ही दूसरे दिव्यांग शिक्षक का चश्मा तोड़ कर लात घूसों से पिटाई करके की फिर छेडाछाड की धाराओ में फसाने की धमकी देकर महिला टीचर स्कूल से थाने पहुच गयी। जिसके बाद पीड़ित शिक्षकों ने मसौली बीईओ के पास पहुंच कर मामले की जानकारी दी।