बाराबंकी। दोपहर एक बजे खेत गई युवती को गांव के दो युवकों ने पकड़कर खींच ले गए और दुष्कर्म करने के नियत से उसके कपड़े उतारने लगे। घबराई युवती ने परिजनों को फोन कर दिया। जिस पर दो लोगों के साथ पहुंचे युवती के पिता को देख कर आरोपी युवक भगा गए। युवती के पिता ने सतरिख थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
सतरिख थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी है। जिसमें आरेाप लगाया है कि उसके गांव के पिंटू पुत्र राम प्रसाद व राम विलाश का लड़का 23 मार्च की दोपहर खेत गई उसकी युवती का खेत पकड़ कर तालाब की ओर खींच ले गए। आरोप है कि दुष्कर्म करने की नियत से आरोपी दोनो युवक उसकी पुत्री के कपड़े उतारने लगे। वादी के अनुसार कपड़ने उतारने से घबराई उसकी पुत्री ने फोन किया तो दौड़ा कर गांव के दो तीन लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी मौके से भाग गए। सतरिख थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।
दुष्कर्म के लिए युवती को तालाब में खींच ले गए युवक
RELATED ARTICLES