साढ़ेमऊ में पपिंग सेट, सतरिख में सरिया चोरी मामले में दो नामदज
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर, सतरिख और रामनगर थाना क्षेत्र में हुई पम्पिंग सेट, सरिया एवं जेवरात चोरी की घटनाओं में पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा रामनगर कोतवाली क्षेत्र में एक ही गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर रामनगर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासी जयजयराम पुत्र भीख ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि 10 मई की रात उसके घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने उसकी बहू रजनी के सोने एवं चांदी के लाखों कीमती जेवरात उठा ले गए। भुक्तभोगी के अनुसार 10 मई की रात ही उसके गांव के शब्बीर पुत्र मुस्तफा के घर से उनकी बहू सूफिया के कमरे से सोने एवं चोदी के जेवरात अज्ञात चोर उठा ले गए। पीड़ित के अनुसार भोर में चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
बाग से पम्पिंग सेट चोरी में नामजदः फतेहपुर के साढ़ेमऊ निवासी सत्यप्रकाश पुत्र रामनाथ ने पुलिस को बताया कि खेतों की सिंचाई के लिए बाग में डीजल पम्पिंग सेट रखा था। 01 मई की शाम छह बजे घर से खाना खाकर लौटे तो बाग में रखा पपिंग सेट नहीं मिला। भुक्तभोगी ने गांव के ही विनोद चौहान पुत्र मुन्ना चौहान पर पपिंग सेट चोरी का आरेाप लगाया है। जिसे नामजद कर दिया गया है।
छत पर रखी ढाई कुंटल सरिया चोरीः नगर पंचायत सतरिख के मोहल्ला कजियाना निवासी आमिर पुत्र अदील ने बताया कि उसकी एक दुकान निर्माणाधीन है। सतरिख पुलिस को तहरीर देकर भुक्तभोगी ने बताया कि उसकी छत पर ढाई कुंटल सरिया रखी थी, जिसे काट कर गायब कर दिया गया। पीड़ित ने डा.फरीद के घर के सामने रहने वाला शिवम रावत पुत्र रवि रावत पर सरिया चोरी का आरेाप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी को शनिवार सुबह सरिया काट कर ले जाते हुए पकड़ने का दावा किया है। साथ ही सरिया काटने का वीडियो भी होने का दावा किया गया है।