बाराबंकी। देर शाम वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लोट रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर डंपर ने ठोकर मार दी। मौके पर एक की मौत हो गई, जबकि बड़ी पु्त्री को अस्पताल से देख कर लौट रहे बाइक सवार पिता पुत्री को गैस सिलेंडर लदी डीसीएम ने ठोकर मार दी, जिसमें पुत्री को मौके पर मौत हो गई जबकि घायल पिता को भर्ती कराया गया है।
मसौली थाना अंतर्गत ग्राम शहावपुर निवासी छत्रपति रविवार शाम बाइक से बहराइच हाईवे पर मसौली चौराहा पर स्थित शिवगांग मैरिजलान जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे छत्रपति की मौके पर मौत हो गई। वहीं मसौली के ग्राम करपिया निवासी राजवीर की बड़ी पुत्री निजी अस्पताल में भर्ती थी। जिसको देखने के लिए राजवीर 19 वर्षीय पुत्री पूजा के साथ देखकर लौट रहे थे। बहराइच हाईवे के शहावपुर चौराहा के निकट पीछे से गैस सिलेंडर लदी डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमें पूजा की मौके पर मौत हो गई। दोनों प्रकरण में पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।