बाराबंकी। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में थाना देवा पुलिस को यह सफलता मिली।
पुलिस ने आरोपी अंकुल यादव उर्फ जंगली को किसान पथ अंडर पास से गिरफ्तार किया। आरोपी टिकरिया गांव का रहने वाला है। उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। इसके अलावा तमंचा और कारतूस भी मिला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने साथियों के साथ सार्वजनिक स्थानों की रेकी करता था। फिर मौका देखकर मोटरसाइकिल चुरा लेता था। चोरी के बाद नंबर प्लेट बदलकर बाराबंकी के आसपास के जिलों में कम कीमत पर बेच देता था। बरामद मोटरसाइकिलों में से एक थाना फतेहपुर और दूसरी लखनऊ के कप इंदिरानगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। दोनों जगह पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।