बाराबंकी। रास्ता बंद कर करने का विरोध करने पर दबंगों ने व्यक्ति को दौड़ा लिया। बचाव के लिए घर में घुसे पीड़ित को पीटना शुरु कर दिया। बचाव करने दौड़े घर वालों को भी दबंगों ने नहीं बख्शा। पीड़ित के साथ परिजनों की भी जमकर पिटाई कर दी। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी भाग गए। पीड़ित पक्ष ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों पर दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर थाना दरियाबाद के ग्राम डेहवा निवासी कमलेश चंद्र पुत्र पूर्वीदीन ने बताया कि 14 मार्च की सुबह उसके पड़ोसी राम प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, अंकित कुमार व मोनू उसका रास्ता बंद कर रहे थे। जिसका कमलेश ने विरोध किया तो आरोपियों ने राजरानी, मीराम देवी, वीरमती, देशराज, प्रेम आदि ने एक राय होकर गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से दौड़ाया। आरोप है कि भाग कर घर में घुस कर पीड़ित दरवाजा बंद रहा था इसी दौरान आरोपी उसे लातघूसों से मारने पीटने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर पहुंचे उसके भाई रामसुरेश व लवलेश, भतीजा शुभम, लडका समरपाल व बहू प्रियंका देवी, मीरादेवी व अंकित देवी को दबंगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित पक्ष के अनुसार काफी शोरशराबा होने पर गांव वाले पहुंचे तो उसकी व उसके परिवार वालों की जान बच सकी। इस दौरान उसे उसके परिवार वालों को काफी चोटे आयीं हैं।
पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल : एसपी को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि घटना के उसने स्थानीय थाने में तहरीर देने पर पीड़ित पक्ष के घायलों का न तो मेडिकल कराया गया और न ही कोई एफआईआर दर्ज हुई। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।