घर में प्रवेश न मिलने से दर-दर की ठोकरे खाने का मजबूर पीड़ित
बाराबंकी। पिता का साया सर से उठते ही एक युवक गांव के लोगों की प्रताड़ना को शिकार हो रहा है। दूसरे गांव पिता-पुत्रों ने मिलकर पीड़ित के पुश्तैनी घर पर ताला जड़ कर उसकी इंट्री बंद कर दी है। दर-दर ठोकरे खा रहे पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की, लेकिन सुनवाई नही हुई। हैरान परेशान पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नये का पुरवा मजरे अरसण्डा निवासी अंकुर कुमार दुबे के पिता सिद्धनाथ दुबे का पांच दिन पहले स्वर्गवास हो गया था। बाहर होने के कारण सूचना पर पहुंचे अंकुर ने पिता का अंतिम संस्कार आदि सम्पन्न कराया। अभी अंकुर के पिता का दसवां व तेरहवीं संस्कार भी नहीं हुआ कि गौरा ठकुरान गांव के ओम प्रकाश सिंह व उसके पुत्र हिमांशू सिंह ने उसके पुश्तैनी मकान पर ताला लगा कर अंकुर की इंट्री बैन कर दी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपितों ने गालियां देते हुए धमकाया। आहत अंकुर ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने अपने ही घर में सुरक्षित रहने देने के लिए लिए अब उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। वहीं चौकी प्रभारी बारिन बाग मनोज कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाया गया है।