बाराबंकी। गांव में शादी के कार्यक्रम में जाने से पति के मना करने पर महिला ने झुब्ध होकर फांसी लगा कर जान दे दी। महिला की शव गांव के बाहर बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जहांगीराबाद थाना के इनायतपुर मजरे खिजिरपुर गांव निवासी धीरेंद्र की पत्नी रिंकी देवी (22) गुरुवार शाम को पति से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई। काफी देर तक रिंकी के वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात में गांव से करीब आधा किमी दूर सियाराम की आम की बाग में पेड़ पर साड़ी के फंदे से उसका शव लटका मिला। परिजनों ने रिंकी के शव को फंदे से लटका देखा तो शोरगुल मचाना शुरू किया। कुछ ही देर में वहां पर भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसका पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि गांव में ही शादी थी। गुरुवार की शाम परिवार के कई सदस्य इस शादी में शामिल होने गए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिंकी भी पति के साथ इस शादी में शामिल होना चाहती थी, लेकिन धीरेंद्र ने उसे शादी में जाने से रोक दिया था, जिससे झुब्ध होकर रिंकी काफी रोई थी।