Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSपैसा वापस मांगने पर रियल स्टेट के डायरेक्टर ने असलहा तान साथियों...

पैसा वापस मांगने पर रियल स्टेट के डायरेक्टर ने असलहा तान साथियों के साथ पीटा

  • प्लाट के नाम पर 32 लाख हड़पने का रियलस्टेट कंपनी के डायरेक्टर पर आरोप

  • एसपी से लगाई गुहार तो डायरेक्टर व उसके साथियों पर हुआ मुकदमा

    बाराबंकी। रियल स्टेट कंपनी के एक डायरेक्टर ने प्लाट की रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रूपए जमा कर लिए। भुक्तभोगी ने दो माह बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही तो हीलाहवाली करता रहा। विरोध करने पर प्लाट के बजाए दिए गए पैसे ही वापस करना स्वीकार किया। आरोप है कुछ समय बाद कुरौली साइट पर मिले डायरेक्टर ने भुक्तभोगी के साथी पर असलहा तान दिया अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित ने एसपी को पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    लखनऊ थाना विकास नगर सेक्टर-6 के निवासी धनुषधारी शर्मा ने बताया कि मातेश्वरी इन्फ्राटेक प्रा.लि. के डायरेक्टर चंदन सिंह निवासी रहीमनगर थाना चिनहट लखनऊ से उसकी जान पहचान थी। धुनषधारी ने बताया कि चंदन सिंह को कई बार में प्लाट के नाम पर भुगतान किया गया था। आरोपी है कि जब उसने चंदन सिंह से प्लाट की रजिस्ट्री कराने की बात कहीं तो उसने प्लाट दे पाने में असमर्थता जताते हुए भुगतान वापस करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि डायरेक्टर ने कुछ पैसा वापस करने के बाद पोस्टडेटेड की दो 16 -16 लाख की दो चेक देते हुए अप्रैल 2024 में पूरा पैसा वापस करने की बात कहते हुए कंपनी के कुरौली स्थित कार्यालय पर लिखा पढ़ी हुई थी। पीड़ित के अनुसार दो माह बीत जाने के बाद कुरैली स्थित साइट पर अपने साथ एसएम सिंह को भेजा। आरोप है कि उसके साथी को देखने के बाद डायरेक्टर के साथ साथी पवन पांडे एवं अन्य 8-10 लोगों ने उसे गालियां देते हुए उसके ऊपर असलहा तान दिया। पीड़ित के अनुसार विपक्षियों ने मिलकर उसकी लातघूसों से पिटाई कर दी। आरोपितों ने उससे पैसा भूल जाने की बात कहीं नहीं तो साइट पर दफन करने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी दिनेश कुमार सिंह को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने पीड़ित दर्द सुनकर कोतवाली नगर में आरोपित कंपनी के डायरेक्टर सहित उसके आठ से दस साथियों पर केस दर्ज किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments