मौत से पहले मोबाइल में रिकार्ड किया वीडियो व आडियो
बाराबंकी। मजदूरी के बकाया रुपये मांगने पर दबंगों ने एक युवक को घर में घुस कर जमकर मारापीटा और बाद में सार्वजनिक स्थान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घर में घुस कर मारपीट आौर सार्वजनिक स्थान पर हुए हमला कर युवक को अपमानित किया गया। झुब्ध होकर पीड़ित ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने खुद अपने मोबाइल में आडियो व वीडियो रिकार्ड किया था।
टिकैतनगर थाना के ग्राम गोवरहा पोस्ट सरांय धुनौली निवासी राकेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार मिश्रा 12 मार्च की शाम गांव के ही राम कुमार के यहां अपनी मजदूरी के बकाया 3500 रुपया मांगने गया था। योगेंद्र ने सुलतानपुर में राम कुमार के लिए मजदूरी की थी, जिसके रुपये बकाया थे। पिता का आरोप है कि राम कुमार ने योगेंद्र को रुपये नहीं दिए उल्टा उसे मारने पीटने लगे, किसी तरह योगेंद्र वहां से बचकर घर आ गया, लेकिन पीछे से राम कुमार उर्फ रामू अपने साथियों मनीष, सोनू, कल्लू, अमरीश व मोहन आदि के साथ लाठी से लैस घर में घुस गए और गालियां देते हुए हमला कर दिया। पिता ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी हमलावरों ने पीट डाला। आरोप है कि योगेंद्र को पकड़कर अपने घर ले गये, जहां बांध कर उसको मारा-पीटा और बाद में हत्या की धमकी देते हुए छोड़ दिया। 14 मार्च की दोपहर करीब दो बजे पीएचसी के पास विपक्षियों ने फिर मारा और सार्वजनिक रूप से उसको अपमानित किया। पिता के अनुसार क्षुब्ध होकर उसके पुत्र ने सुबह घर के पीछे खेत में लगे पेड़ पर कपड़े से फंदा लगाकर जान दे दी। योगेंद्र की मां ने लटका शव देखा तो शोर मचाया। एकत्र हुए लोगों ने शव को उतारा।
आत्महत्या से पूर्व आडियो व वीडियो: युवक अपमानित होने से इतना आहत था कि उसने जान देने से पूर्व अपने मोबाइल में आरोपितों के नाम का आडियो और पेड़ पर फांसी लगाने से पूर्व गले में फंदा लगाने का वीडियो बनाया था, जो पुलिस के पास है। कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपितों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
मुंह पर पेशाब का आरोपः पीएचसी के पास सार्वजनिक रूप से अपमानित करने को लेकर चर्चा है कि आरोपितों ने योगेंद्र के मुंह पर पेशाब की थी, हालांकि दी गई तहरीर में इसका उल्लेख नहीं किया गया है।
पुलिस पर घटना स्थल पर पंचनामा न करने का आरोपः परिजनों के अनुसार योगेन्द्र की फांसी की मौत से हुई मौत की सूचना पर पहुंची टिकैतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसके बाद मौके पर ही पंचनामा न करके थाने के पास पंचनामा कराया गया।