बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में अनुबंधित बस की चपेट में आए स्कूटी सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सफदरजंग थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर कटरा निवासी 55 वर्षीय नजमुद्दीन पुत्र गुलामुद्दीन अपनी 48 वर्षीय पत्नी हाशमी बानो के साथ स्कूटी पर सवार थे। दोनों शहावपुर से घर लोट रहे थे। इसी दौरान बहराइच हाईवे पर बड़ागांव मोड़ के पास अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी। हादसे दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बसः वही दूसरी घटना में रोडवेज बस में सवार यात्री बाल बाल बचे। अवध डिपो की बस बाराबंकी की ओर जा रही थी कि बाराबंकी रामनगर हाईवे के करपिया मोड़ के निकट टैक्टर ट्राली में जा घुसी। गनीमत रहीं किसी को चोट नहीं पहुंची। बस में लगभग एक दर्जन यात्री सवार होना बताया जा रहा है।