Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWS86 दिवसीय शाकाहार-सदाचार जनजागरण यात्रा का भव्य स्वागत

86 दिवसीय शाकाहार-सदाचार जनजागरण यात्रा का भव्य स्वागत


पंकज महराज की अगुवाई में 77वें पड़ाव पर रामपुर मथुरा के महरवल बसंतपुर गांव में पहुंची


रामपुर-मथुरा, सीतापुर। परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज महाराज की अगुवाई में 86 दिवसीय शाकाहार-सदाचार जनजागरण यात्रा कल सायंकाल 77वें पड़ाव पर रामपुर मथुरा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम महरवल बसन्तपुर मेें रामचरण मौर्य के भूखण्ड पर पहुंची। स्थानीय जनमानस ने पुरजोर तरीके से फूल माला, कलश व बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया।
अपना सत्संग सन्देश सुनाते हुये महाराज जी ने कहा कि प्रेमी भाई-बहनों ‘‘मिली नर देह यह तुमको, बनाओ काज कुछ अपना। पचो मत आय यहि जग में, जानियों का रैन कस सुपना। ’’ जिस प्रकार हम लोग रात में स्वप्न देखते हैं, वह स्वप्न हमको सच मालूम पड़ता है परन्तु आंख खुलने पर सारा खेल समाप्त हो जाता है। ठीक इसी प्रकार से जो भी हम घर, परिवार, बाल-बच्चे, खेती-बारी, रिश्ते-नाते देख रहे हैं। यह भी 50-60 साल या 100 साल का स्वप्न ही है। मौत के समय हमारा ये सब कुछ यहीं धरा रह जाता है। यहां तक कि जिस शरीर को हम रोज साबुन से धोते संवारते हैं यह भी यहीं रह जाता है। सुई की नोंक बराबर कोई सामान लेकर नहीं जा सकता। जिसकी यह दुनियां (कायनात) है, वह सब यहीं रखा लेगा और जो आपके सगे सम्बन्धी थे वो एक रात को भी आपकी शरीर को घर में रखने को तैयार नहीं होंगे। इसीलिये महात्मा समझाते हैं कि ‘‘गहो अब नाम की सरना।’’ अर्थात् नाम की डोर को पकड़ लो। नाम सदा सन्तन आधीना। महात्मा जिस नाम को जगा (सिद्ध) दें वही नाम जीवों को भव पार कर देगा। कबीर साहब ने साहब नाम, नानक जी ने वाहे गुरु नाम, मीराबाई ने गिरधर नाम, गोस्वामाी जी ने राम नाम, सूरदास जी ने श्याम नाम, जगजीवन साहब ने सतनाम नाम जगाया। इसी प्रकार हमारे गुरु महाराज परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने जयगुरुदेव नाम सिद्ध करके नाम जहाज लगा कर गये कि जो भी इस नाम रूपी जहाज पर चढ़ जायेगा। वह भवपार चला जायेगा। लेकिन इसके लिये शाकाहार एवं नशा मुक्ति का संकल्प लेकर सुरत शब्द योग की साधना करनी होगी। इसके लिये घर बार नहीं छोड़ना। गृहस्थ जीवन में रहते हुये घण्टा दो घण्टा समय अवश्य निकालें और प्रभु का सच्चा भजन कर लें जिसके लिये यह मानव तन मिला है।
महाराज जी ने चेताया कि आने वाली भंयकर बीमारियों से बचना चाहें तो शाकाहार को अपनायें और नशीले पदार्थों का परित्याग करें। तभी एक अच्छा समाज बनेगा। तभी हमारा समाज व देश खुशहाल होगा।
उन्होंने आगामी 13 से 15 मार्च तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में होने वाले होली पर्व में आने का निमन्त्रण भी दिया। सत्संग समारोह की व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर राम निवासी, राम किशुन, ग्राम प्रधान अवधेश कुमार सोनी, सालिकराम गुप्ता, राधेलाल गुप्ता, ओमवीर सिंह, राम बहादुर वर्मा, उदय वीर सिंह, पेशकार, सत्येन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु ग्राम सोहरिया ब्लाक महमूदाबाद के लिये प्रस्थान कर गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments