Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSशराब पिला कर की थी प्रेमिका के पिता की हत्या

शराब पिला कर की थी प्रेमिका के पिता की हत्या


24 फरवरी को खेत में मिला था रामू का शव, पिता ने लगाया साले के पुत्र व साथियों पर आरोप


बाराबंकी। जैदपुर पुलिस ने कृष्णानंद उर्फ रामू हत्याकांड का सनसनी खेज राजफाश किया है। इस मामले में एक युवक व नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है। कृष्णानंद की पुत्री के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। पहले धोखे से बुलाया और बाद में शराब पिलाकर सिर पर डंडे से वार कर तथा चाकू भोंक कर हत्या कर दी।
जैदपुर के मुर्तजीपुर निवासी देव प्रसाद पुत्र शोहनलाल वर्मा ने पुलिस को 24 फरवरी को तहरीर दी थी। पत्र में बताया कि 23 फरवरी की शाम उनका 45 वर्षीय पुत्र कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा घर से बिना बताए कहीं चला गया था। 24 फरवरी को की रात में गांव के बाहर खेत में शव मिला है। कृष्णानंद के गले व सिर पर चोट के निशान थे।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि मामले की जांच शुरू करा दी गई। पता चला कि 22 फरवरी को कृष्णानंद व उसकी पत्नी के मध्य पारिवारिक विवाद हुआ था, जिस पर वह के साले का बेटा राहुल अपने दो अन्य साथियों के साथ घर पर आकर मारपीट की थी। पत्नी व उसकी छोटी बेटी को साथ लेकर चला गया था। इस पर पिता ने बेटे के साले पर हत्या करने की आशंका जताई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस, डिजिटल डेटा व सीसी कैमरे की मदद से घटना का सफल अनावरण किया। हत्या करने वाला साला नहीं, बल्कि पुत्री का प्रेमी निकला। 28 फरवरी को मुर्तजीपुर के ही आरोपित प्रिंस वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा और एक किशोर को अटवा चौराहे से गिरफ्तार किया। कब्जे से मोबाइल, हत्या में प्रयोग चाकू व लोहे का पाइप बरामद किया गया।


ऐसे साजिश रचकर की गई थी हत्या


एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस वर्मा ने पुलिस को बताया कि मृतक कृष्णानंद उर्फ रामू वर्मा का पड़ोसी है। वह उसकी पुत्री से प्रेम करता था। छह माह पूर्व पुत्री युवक से मिलने के लिए गई थी, जिसकी जानकारी पर कृष्णानंद ने प्रिंस वर्मा के घर जाकर गाली-ग्लौज की थी। उसके बाद दोनों का मिलना-जुलना कम हो गया। प्रिंस ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगा। प्रिंस को जब पता चला कि कृष्णानंद व उसके साले से मारपीट हुई है तो उसका फायदा उठाकर हत्या करने की योजना बनाई। प्रिंस वर्मा ने पहले जैदपुर से एक चाकू व लोहे का पाइप का टुकड़ा खरीदा। फिर कृष्णानंद की तलाश शुरू कर दी। कृष्णानंद घर पर न मिलने पर उसे काल किया, लेकिन मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में न होने पर बात भी न हो सकी। 23 फरवरी को काल करने का मैसेज आया, तो उसने फोन पर बात की। काका ढाबा कोटवा सड़क पर शाम को खाना खाने के लिए बुलाया। प्रिंस वर्मा व एक किशोर ने कृष्णानंद को शराब पिलाई। इसके बाद गांव के बाहर चाकू से गर्दन काट दी। सिर पर लोहे से प्रहार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments