Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSभू-माफिया नौशाद आलम से जुड़े मामले में एक और मुकदमा

भू-माफिया नौशाद आलम से जुड़े मामले में एक और मुकदमा

फर्जी तरीके से हुई बैनामा वाली जमीन पर निर्मित कमरे में तोड़फोड़ का आरोप

बाराबंकी। भू माफिया नौसाद आलम उर्फ चंदा द्वारा वर्ष 2017 में ओबरी स्थित गाटा संख्या 500/ 2 की भूमि का कराए बैनामे में नया विवाद सामने आया है।

जिमसें लखनऊ के लालबाग निवासी व्यक्ति ने बंकी के उत्तर टोला बंकी निवासी जफरूजमा अब्बासी पुत्र अतीकज्जमान सहित दो तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।

लखनऊ के बीएन रोड लालबाग निवासी जुनैद मसूद पुत्र मसूद ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि शहर के ओबरी गांव में पैतृक भूमि है जिसका गाटा संख्या 500/2 क्षेत्रफल 0.283 हेक्टेयर है। आरोप है कि भूमाफिया नौशाल आलम पुत्र अब्दुल शकूर निवासी 301 ग्रेन्डुवर अपार्टमेंट, 6-डालबाग लखनऊ ने जालसाजी करके 22 नंवबर 2017 को फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया था। जुनैद के अनुसार फर्जी बैनामे का मुकदमा उसके चाचा मोहिउद्दीन ने 27 नवंबर 2023 को कोतवाली नगर में नौशाद आलम सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज कराया था। जिसमेें थाना जैदुपर के छोटा इमामबाड़ा निवासी रियाज अहमद पुत्र मो युसुफ, सफदरगंज थाने के पल्हरी निवासी रईस अहमद पुत्र नूर मोहम्मद तथा मोहम्मद आमिर किदवई भी नामजद हैं। वादी के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 1245 वर्ष 2023 की विवेचना अभी चल रही है।


जमीन पर बने कमरे में तोड़फोड़ का आरोप


11 मार्च को दर्ज कराए गए मुुकदमे में वादी जुनैद ने बताया कि उसे फर्जी तरीके से बैनामा कराए गए भूमि पर बने कमरे पर जफरूजमा अबासी पुत्र अतीकज्जमान व दो तीन अन्य लोगें के द्वारा तोड़फोड़ की जानकारी हुई। वादी के अनुसार मौके पर जाकर तोड़फोड़ का विरोध किया तो उसे गालियों के साथ जानमाल की धमकी दी गई। जुनैद ने गलत तरीके से पैतृक भूमि पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है।


चंदा सहित कई लोगों को हो चुकी है जेल


नगर की लेडी बंगले एवं घोसियाना के नान जेड ए भूमि के गलत तरीके से खरीद फरोख्त के मामले में नगर कोतवाली पुलिस नौशाद आलम उर्फ चंदा, राज मियां व अन्य आरोपितों को जेल भेज चुकी है। फिलहाल अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments