कोतवाली नगर क्षेत्र में पांच स्थानों पर बेखौफ चोरों ने दिया था लाखों की चोरी को अंजाम
बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पांच घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पकड़े गए दोनों के कब्जे से जेवरात, नगदी के साथ घटना में प्रयोग की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
बड़ेल नहर पुलिया के पास से शुक्रवार को कोतवाली नगर पुलिस ने हरदोई के थाना कोतवाली देहात के ओमपुरी निवासी गोविन्द पुत्र शिवदयाल, सीतापुर के थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम कमियापुर निवासी जितेन्द्र पुत्र विशनुदयाल को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपित बाराबंकी एवं आसपास के जनपदों में रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने कोतवाली नगर क्षेत्र में महादेव मंदिर से चाँदी का अर्घा व शेषनाग, करीब 02 माह पूर्व मकदूमपुर स्थित एक मकान से सोने-चाँदी के जेवरात, नाका सतरिख स्थित एक दुकान से पान मसाला सहित अन्य सामान, दशहरा बाग स्थित एक मकान से जेवरात, नगदी व लैपटाप, नाका सतरिख अण्डर पास हाइवे के पास स्थित एक कॉलोनी के मकान का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने की घटना स्वीकार की है।
दोनों के कब्जे से पीली धातू के शेषनाग, दो झुमकी, दो जोड़ी पायल, कमरबंद, दो अंगूठी, मांग बेदी, नथ, चैन, नगदी तीन हजार नौ सौ पचास रूपए नगदी के साथ एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपित गोविंद के खिलाफ हरदोई, लखनऊ एवं बाराबंकी के विभिन्न थानों में 10 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, वहीं जितेन्द्र के खिलाफ सीतापुर में एक मुकदमा दर्ज है।