बाबा दीन स्मारक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे मंत्री सतीश शर्मा
बाराबंकी: पूरेडलई ब्लाक के कस्बा इचौली में शुक्रवार को बाबा दीन स्मारक विद्यालय में धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खाद्य एंव रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, इसके साथ ही मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। समारोह में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाक पहन कर विभिन्न कार्यक्रमो नाटय मंचन किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने वार्षिकोत्सव में मौजूद लोगों ने तालियां बजा कर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान भी इसमें सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है छात्र और छात्राएं अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं जीवन में सफलता के लिए अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें। विद्यालय के प्रबंधक अशोक यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर उमेश सिंह, रवि मौर्य,श्यामनाथ साहू, अयोध्या प्रसाद यादव, नीरज मौर्य, निलेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।