- जिले से पर्यटन विभाग को भेजी गई कार्ययोजना, जल्द मिल सकता है बजट
- आसान होगी रामसनेहीघाट में औद्योगिक और महादेवा में कॉरीडोर निर्माण की राह
- मंत्री सतीश शर्मा ने उठाया मुद्दा तो सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
175 करोड़ से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा महादेवा में कॉरीडोर
शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने विकास कार्यों को सीएम के सामने रखा। मंडल के सभी जिले जुड़े हुए थे, इसी क्रम में बाराबंकी में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा, विधायक दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसपी दिनेश कुमार सिंह, डीएफओ आकाश बधावन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगभग 175 करोड़ रुपये की कार्ययोजना पर्यटन विभाग को जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई थी। कार्ययोजना पास हो चुकी है, जल्द ही बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
RELATED ARTICLES