Tuesday, May 20, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWS175 करोड़ से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा महादेवा में कॉरीडोर

175 करोड़ से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा महादेवा में कॉरीडोर

  • जिले से पर्यटन विभाग को भेजी गई कार्ययोजना, जल्द मिल सकता है बजट
  • आसान होगी रामसनेहीघाट में औद्योगिक और महादेवा में कॉरीडोर निर्माण की राह
  • मंत्री सतीश शर्मा ने उठाया मुद्दा तो सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीसी के जरिए अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें मंडलायुक्त ने सीएम को विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने लोधेश्वर महोदवा में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरीडोर के निर्माण और रामसनेहीघाट में औद्योगिक कॉरीडोर की निर्माण पर बात की। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही प्रकिया पूरी करने का निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बाराबंकी में दोनों महत्वपूर्ण कार्यों के शीघ्र पूर्ण होने की राह आसान हो गई।

शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने विकास कार्यों को सीएम के सामने रखा। मंडल के सभी जिले जुड़े हुए थे, इसी क्रम में बाराबंकी में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा, विधायक दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसपी दिनेश कुमार सिंह, डीएफओ आकाश बधावन मौजूद रहे।
राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने सीएम से कहा कि जिले में रामनगर के महादेवा कारिडोर और रामसनेहीघाट में औद्योगिक कारिडोर की मंजूरी आपके माध्यम से दिया जा चुका है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कारिडोर से संबंधित सभी प्रक्रिया तत्काल पूरा कराएं। वहीं, विधायक दिनेश रावत ने हैदरगढ़ में टीकाराम घाट पर पुल और हैदरगढ़ में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम से प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा। वीडियो कान्फ्रेसिंग करीब एक घंटे के ऊपर हुई।

पर्यटन विभाग को भेजी गई 175 करोड़ की कार्ययोजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगभग 175 करोड़ रुपये की कार्ययोजना पर्यटन विभाग को जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई थी। कार्ययोजना पास हो चुकी है, जल्द ही बजट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर लोधेश्वर महादेव कारिडोर बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाहरी हिस्सा का नक्शा बनाने वाले जय कार्तिकेय ने तैयार की थी। महादेवा में 160 से अधिक संपत्ति चिह्नित की गई थी, इसमें से 131 लोगों ने स्वेच्छा से अपनी जमीन का बैनामा पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा चुका है। जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। जमीन रजिस्ट्री के लिए सरकार ने पहले ही पैसा दे दिया था, अब कारिडोर बनाए जाने के लिए पहली किस्त आने का इंतजार है। महादेवा कारिडोर लगभग 4.7 हेक्टेयर में बनना प्रस्तावित है।

बजट आने के बाद यह होंगे कार्य

मुख्य सड़क से मंदिर होते हुए अभयाण्य तक भव्य कारिडोर बनेगा। सरोवर के चारों ओर प्रदक्षिणा पथ, अंदर संगीतमय फौव्वारा। वैदिक बगीचा, जिसमें हर तरह के औषधीय पौधे होंगे हवन कुंडों का भी निर्माण कराया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए टूरिस्ट गेस्ट हाउस बनेगा। पर्यटक पूछताछ केंद्र, द्वार, परिसर में आध्यात्मिक विरासत का चित्रण किया जाएगा। आध्यात्मिक बाजार और धार्मिक पुस्तकें व पूजा पाठ की सामग्री की दुकान बनेंगी। पब्लिक प्लाजा का निर्माण कराया जाएगा, सेवा डलवा पुजारी का विश्राम व निवास कक्ष बनाया जाएगा। बहुउद्देशीय हाल, बाणहान्या नदी व सरोवर के घाटों का विकास होगा। वाहन पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments