पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज में 12 लाख व बुलेट मांगने का आरोप
मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारापीटा एवं जेवरात छीन कर भगाया
बाराबंकी। एक विवाहिता ने हरदोई में तैनात अपने सिपाही पति व उनके घर वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज में अतिरिक्त 12 लाख नगद व बुलेट मोटर साइकिल की मांगने का आरोप लगाया है। जिसकी मांग पूरी न होने पर महिला को प्रताड़ना के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया गया।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रिंकी देवी ने बताया कि उसका विवाह 07 वर्ष पूर्व यहीं के अजय कुमार पुत्र दीनानाथ के साथ हुआ था। विवाहिता के अनुसार उसका पति हरदोई के थाना गौसगंज के कासिमपुर चौकी पर कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पीड़िता के अनुसार शादी में दिए गए उपहार से ससुरालीजन घुस नहीं थे। जिससे कुछ दिन बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति अजय, सास बिंदावती, ससुर दीनानाथ, जेठ रोहित प्रताप व देवर उर्विन प्रताप ने दहेज में 12 लाख नगद व बुलेट की मांग पूरी न होने पर उसे मारापीटा और प्रताड़ित किया गया। पीड़िता के अनुसार उसके पति अपनी कथित प्रेमिका से दूसरी शादी करना चाह रहे हैं। जिससे 9 जनवरी को सुबह पति सहित ससुरालीजनों ने एक राय होकर उसे मारपीट कर जेवरात व कपड़े छीन कर घर से बाहर कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने पहुंच कर शिकायत की लेकिन कार्यवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसपी से मिलकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर बड्डूपुर पुलिस ने आरोपित पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरदोई में तैनात सिपाही पर हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
RELATED ARTICLES