Saturday, May 17, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसैनिकों के अद‌म्य साहस को नमन करने शौर्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा...

सैनिकों के अद‌म्य साहस को नमन करने शौर्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा देश भक्तों का सैलाब

  • राज्यमंत्री सतीश शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने की यात्रा की अगुवाई

बाराबंकी। भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करने के लिए शनिवार की सुबह नगर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। शहर के सड़कों पर सेना को कृतज्ञता ज्ञापित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, छात्र-छात्राओं तथा भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से देश भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश एवं राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने यात्रा की अगुवाई की। पटेल तिराहे पर दोनों नेताओं के पटेल तिराहे सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शौर्य यात्रा का समापन हो गया। इस दौरान लोगों ने देश भक्ति के नारे लगाए।

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने इस अवसर पर कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय लिए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय सेनाओं ने हमें एक बार फिर गर्व करने का अवसर दिया है। कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। शौर्य यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का उत्साह देखते बनता था।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,अवधेश श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई,डॉक्टर विवेक वर्मा,राम कुमारी मौर्य,संदीप गुप्ता,गुरुशरण लोधी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments