Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSहिंदू धर्म के नाम पर कोतवाली के बगल गन्ने का जूस बेचता...

हिंदू धर्म के नाम पर कोतवाली के बगल गन्ने का जूस बेचता मिला मुस्लिम व्यक्ति

  • विहित कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध तो पहुंची पुलिस ने बंद कराई दुकान

  • देवी देवताओं के पोस्टर से सजा रखा था दुकान

बाराबंकी। जिले की फतेहपुर तहसील में एक मुस्लिम व्यक्ति हिंदू धर्म के नाम का बोर्ड लगा कर गन्ने का जूस बेंचता पाया गया। वह भी फतेहपुर कोतवाली के बगल में। करीब डेढ़ महीने से यह व्यक्ति यहां पर दुकान लगा कर जूस बेच रहा था। दुकान पर देवी देवताओं की फोटो भी लगा रखी थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड हटवा कर दुकान बंद करवा दी।
किस्मत अली बहराइच जिले के कैसरगंज का निवासी है। करीब डेढ़ माह से वह कोतवाली के बगल में एक दुकान के आगे स्टाल लगा कर गन्ने का जूस बेंचता था। दुकान के ऊपर मालिक का नाम बोर्ड पर केश लाल लिख रखा था। दुकान को देवताओं के नाम व चित्र वाले पोस्टर, फ्लेक्स से भी सजाया था। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री शुभम सोनी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जूस पीने गए थे। उन्होंने बार कोड से भुगतान किया तो दुकान मालिक के बैंक खाते पर किस्मत अली लिखकर आया। खबर फैलते ही अनेक कार्यकर्ता एकत्र हो गए। दुकानदार से पूछताछ हुई सच्चाई सामने आ गई। पुलिस को सूचना देकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। सभी का कहना था कि नाम छुपा कर तथा देवी देवताओं के पोस्टर का प्रयोग करना अपमान है। इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई। पोस्टर, फ्लेक्स हटवा कर पुलिस के दुकान बंद करा दी। मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चलती रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments