बाराबंकी। होली पर्व में खुशियां और उल्लास में डूबे ग्रामीणों संग डीजे पर डांस करते समय एक युवक की अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई। पल भर में मृतक के घर से लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया। युवक के अचानक हुई मौत की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन को पहुंच गए।
देवा थाने के ग्राम कहरिया निवासी 35 वर्षीय नीरज यादव शुक्रवार को दोपहर 12 बजे अपने गांव में ग्रामीणों के साथ डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्ज शुरु हो गया। परिजन आनन-फानन में नीरज को गंभीर अवस्था में लेकर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों के साथ पूरे गांव में हाहाकार मच गया। नीरज की मौत पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। आसपास से हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए। नीरज का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को किया गया।
होली पर डीजे पर डांस कर रहे युवक की मौत
RELATED ARTICLES