अस्पताल में भर्ती बीमार मां को देख कर वापस लौट रहे युवक को बस ने रौंदा, मौत
सफदरगंज थाना क्षेत्र के रजाईपुर गांव निवासी मोहम्मद इदरीस का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आसिफ सोमवार की दोपहर जहांगीराबाद में एक नर्सिंग होम में भर्ती अपनी मां को देखने गया था। जहां से युवक मोटर साइकिल से घर वापस आ रहा था। इस दौरान बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर नेवला चौराहा से करपिया के घुमावदार मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक बस में फंसकर घसीटता रहा। इस दौरान बस के नीचे आने से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस छोड़ कर भाग गए। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
RELATED ARTICLES