बाराबंकी। एक महिला ने युवक पर घर में घुस कर छेड़छाड़ कर आरोप लगाया है। पीड़िता के शोर मचाने पर युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर बड्डूपुर पुलिस ने आरेापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बड्डूपुर थाने में तहरीर देकर एक महिला ने आरोप लगाया है कि 07 मई की दोपहर 12 बजे वह अपने घर में अकेले बैठी थी। इसी दौरान डेढ़पसरी गांव निवासी रामनरेश का पुत्र कल्लू उर्फ अजय यादव घर में घुस आया। आरोप है कि कल्लू महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। मामले की शिकायत पर बड्डूपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।