Saturday, May 17, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSउप्र महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष बनी अर्चना मिश्रा तो अपर्णा...

उप्र महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष बनी अर्चना मिश्रा तो अपर्णा ब्लाक मंत्री

बाराबंकी। श्री सुंदर लाल इंटर कालेज औरेला परिसर में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना मिश्रा ने किया। माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

बैठक में ब्लाक स्तरीय महिला शिक्षक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मिश्रा, ब्लाक मंत्री अपर्णा श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती नाज़ली परवीन, उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन सिंह, श्रीमती ब्रेंजिल प्रकाश, श्रीमती रूबी वर्मा, श्रीमती गुंजन वर्मा, श्रीमती संतोष सैनी एवं संगठन मंत्री श्रीमती नेहा शुक्ला को चुना गया। साथ ही शिवाकांत शुक्ला को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सिरौलीगौसपुर का ब्लॉक संगठन मंत्री मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप तिवारी, रुद्र प्रताप पाण्डेय, अंकित जायसवाल, प्रभाकर पाण्डेय, अमन कुमार वर्मा, सूरज वर्मा, दीपक कुमार, सुरेंद्र जायसवाल, संदीप सिद्धार्थ, दीपक प्रजापति सहित समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री राज नारायण तिवारी,अमरदीप सिंह,सुप्रिया चौधरी,अभिषेक कुमार तिवारी,राज कुंवर दुबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments