बाराबंकी। जिला अस्पताल में इलाज कराने एक 25 वर्षीय युवती के साथ वार्ड बॉय ने छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर थाने क्षेत्र एक गांव के रहने वाली 25 वर्षीय अविवाहित युवती कहना है कि शुक्रवार रात तबियत बिगड़ने पर इलाज कराने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर आयी थी। आरोप है कि नींद न आने पर वार्ड बॉय विकास ने नींद की दवा दी। भोर पहर जब महिला वार्ड के बाहर टहल निकल रही थी। तभी वार्ड बॉय इलाज के बहाने उसे एक खाली केबिन में ले जाकर अश्लील हरकते करने लगा।युवती ने शोर मचाने पर यहां भीड़ एकत्र हो गई। इसकी कोतवाली पुलिस से शिकायत हुई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक वार्ड बॉय इंटर्नशिप कर रहा था।