Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSकुवैत से दो साल बाद लौट रहे पति को लेने जा रही...

कुवैत से दो साल बाद लौट रहे पति को लेने जा रही पत्नी सहित बोलेरो चालक की हादसे में मौत, छह घायल, तीन गंभीर

  • आमने-सामने हुई भिंड़त, छह घायलों में तीन की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

  • बोलेरो सवार मृतक व घायल बहराइच के रिसिया निवासी, एयरपोर्ट जाते समय हुआ हादसा

बाराबंकी। कुवैत से लौट रहे पति को लेने सुबह पांच बजे परिवार के साथ पत्नी बोलेरो कार में बैठ कर जा रही थी। प्रातः बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर एक डंपर बोलेरो कार में टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसा। हादसे में डंपर चालक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला व बोलेरो चालक का मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी बहराइच जिले के निवासी है।

रामनगर थाना अंतर्गत दलसराय गांव के निकट गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बहराइच की ओर से आ रही बोलेरो को विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित डंपर कुछ दूर जाकर एक मकान में जा घुसा, जिससे चालक घायल हो गया। उधर, डंपर की टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोलेरो के चालक और आगे बैठी महिला सहित कुल छह लोगों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। घायलों में बहराइच जिले के रिसिया थाना अंतर्गत अलियाबुलबुल निवासी वाहन स्वामी व चालक जामिल अली, मो. अली, उनकी पत्नी साजिदा बेगम, बहू सौमेया खातून, छह वर्षीय पौत्र आशिफ और भतीजी रेहाना शामिल हैं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां जामिल अली व सौमेया खातून को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मोहम्मद अली, उनकी पत्नी साजिदा बेगम व भतीजी रेहाना को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, मामूली चोटिल बच्चे को वापस घर भेज दिया गया है। रामनगर प्रभारी एसएचओ ने बताया कि डंपर का चालक भी हादसे में घायल हुआ है जो भर्ती है। आशंका है कि नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

खलासी चला रहा था डंपरः चर्चा है कि डंपर को चालक नहीं, बल्कि उसका खलासी चला रहा था। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया है। घायल खलासी का उपचार चल रहा है।

पति को लेने जा रही थी सौमेयाः हादसे में मृत सौमेया के पति तुफैल कुवैत में काम करते थे। दो साल बात गुरूवार की सुबह सात बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लौट रहे थे। उत्साहित सौमेया अपने पुत्र, सास-ससुर और भतीजी रेहाना के साथ उन्हें एयरपोर्ट लेने जा रही थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। दो साल बाद पति से मिलने की आस लेकर जा रही सौमेया की आस पूरी नहीं हो सकी और वह काल के गाल में समा गई।

सीधे घर चला गया तुफैलः मृतक के परिवारजन ने बताया कि तुफैल को जब एयरपोर्ट पर कोई नहीं मिला तो उन्होंने परिवारजन को फोन किया। उन्हें हादसे की सूचना दिए बगैर सीधे घर जाने को कहा गया। बहराइच पहुंचने के बाद उन्हें पत्नी की मौत और माता-पिता सहित चचेरी बहन की हालत गंभीर होने की जानकारी मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments