आरोपियों के शस्त्र लाईसेंस के निरस्तीकरण की शुरु की पुलिस ने कार्रवाई
बाराबंकी। तीन वर्ष पहले एक कार्यक्रम में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने का संज्ञान दरियाबाद पुलिस ने आरोपितों के मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी के शस्त्र लाईसेंस के निरस्ती की कार्रवाई शुरु कर दी है।
दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत अलियाबाद में तीन साल पहले पूर्व प्रधान हिफजुर्रह्मान के बेटे हम्मदुर्रह्मान की शादी हुई थी। शादी समारोह में पूर्व प्रधान हिफजुर्रह्मान उनके बेटे हम्मदुर्रह्मान व गाड़ी चालक आजम भी गए थे। पूर्व प्रधान, बेटे व चालक द्वारा की जा रही हर्ष फायरिंग का एक वीडियो शनिवार को क्षेत्र में वायरल कर दिया गया। हालांकि वीन्यूज89 वायरल हो रहे वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि नहीं करता है। पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में दरियाबाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पूर्व प्रधान उनके बेटे व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।