पीड़ित से जबरन दो बैंकों में खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड और उसकी तीन सिम में कराई जमा
बाराबंकी। साइबर ठगों ने एक मजदूर को डिजिटल अरेस्ट कर उससे अश्लील वीडियो देखने के नाम पर एक लाख से अधिक रूपए ऐंठ लिए। साइबर अपराधियों ने जबरन पीड़ित से बैंक में खाते खुलवा कर उनका एटीएम कार्ड और तीन सिम भी जमा कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टिकैतनगर के ग्राम मंगरौड़ा निवासी फकीरे के पुत्र रक्षाराम मजदूर करके अपना व परिवार का जीवन यापन करता है। 11 मार्च 2025 को उनके मोबाइल पर सुबह करीब नौ बजे अज्ञात नंबर से काल आई और स्वयं को पुलिस बताते हुए कहा कि मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हो, तुम्हारे खिलाफ इतने मुकदमा लिख दूंगा कि सारी जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर वह डर गया, उसे स्कैनर भेज कर दो घंटे के अंदर 12 हजार 500 रुपये मांगे।
साइबर अपराधी के झांसे में आकर पीड़ित ने पैसे भेज दिए। दो घंटे बाद फिर उसी मोबाइल नंबर से फोन करके उससे कहा गया कि अभी पूरा डाटा डिलीट नहीं हुआ है। मात्र दस प्रतिशत ही हुआ है। अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर धीरे-धीरे करके एक लाख 11 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए। साइबर थाना प्रभारी संजीव यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपित को पकड़ लेगी।
सिम लिए और खुलवाए दो खातेः पीड़ित के अनुसार साइबर ठगों ने एसबीआई व फिनो पेमेंट बैंक में उसके दो खाते भी खुलवाए। धमकाकर तीन सिमकार्ड भी जारी कराए, जो नंबर नए खाते में लगाए। दोनों पासबुक व तीन सिम कार्ड बताए गए एक बस कंडक्टर को दिया। इसके कुछ दिन बाद पीड़ित को पता चला कि उसके उन दोनों खातों में रुपये आते और निकाले जाते थे। इसकी जानकारी होने पर बैंक ने उसके दोनों खाते सीज कर दिए। सात मई को पीड़ित को साइबर ठग ने दो नंबरों से फोन किया, लेकिन पीड़ित ने फोन नहीं उठाया। जिसके कारण साइबर अपराधी ने उसे वाट्सएप पर मैसेज भेजकर हत्या की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने नौ मई को मामले में पुलिस से शिकायत की। जिस पर साइबर थाना में साइबर ठगी का मुकदमा लिखा गया।