बाराबंकी। एक मकान मालिक ने फर्नीचर ठेकेदार व उसके सहयोगियों पर घर में तोड़ फोड़द कर उसमें लगे कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली नगर के कोठीडीह के मोहल्ला केडी 1508 उज्जवलनगर निवासी अमित कुमार ने बताया कि उसका एक मकान उज्जल नगर में स्थित है। जिसमें फर्नीचर बनने का काम चल रहा है। जिसका काम ठेकेदार सुखलाल व उनके सहयोगी करन, अर्जुन, श्यामू व जगन्नाथ कर रहे थे। आरोप है कि 24 अप्रैल को ठेकेदार व उनके सहयोगियों ने घर में काम करने के नाम पर उनसे मकान की चाबी ले ली। पीड़ित के अनुसार घर में लगा वॉशबेसिन, स्टील की टोटियां, गीजर फिटिंग्स आदि सामान घर में तोड़फोड़ कर गायब कर दिया गया। पीड़ित ने ठेकेदार और उनके सहयोगियों पर 80 हजार के सामान चोरी का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।