बाराबंकी। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से संबंध बनाया फिर शादी किसी और लड़की के साथ तय कर ली। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना टिकैतनगर पुलिस को तहरीर देकर युवती ने बताया कि अरूवा गांव के रहने वाले अर्जुन राजपूत से दो साल पहले हुई थी। जिसके बाद अर्जुन ने उसके साथ शादी करने के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। युवती के अनुसार तीन माह पहले आरोपी ने दूसरी युवती के अपनी शादी तय कर ली। युवती को जानकारी हुए तो उसने आरोपी से शादी की बात जिस पर उसने पीड़िता के साथ शादी से इंकार कर दिया।
टिकैतनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसने पीड़ित युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।
कोतवाल रत्नेश पांडेय का कहना है कि अर्जुन ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से करने से इंकार कर दिया था। जिस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया।