Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSहैदरगढ़ में आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी...

हैदरगढ़ में आंधी पानी के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान

भारी भारी से जलमग्न हो गए खेत, टूटे विद्युत तार, बाधित रही आपूर्ति

बाराबंकी। हैदरगढ़ क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई भारी ओलावृष्टि किसानों के लिए मुसीबत बन कर आई। तेज बारिश के साथ खेतों में जल भराव होने से मेंथा, टमाटर, खरबूजा, तरबूज, उडद आदि की खड़ी फसल बर्बाद हो गई। यहां तक आम के व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। सड़कों और खेतों में काम रहे लोगों ने बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना ढूंढा।

रविवार दोपहर बाद करीब तीन बजे गरज चमक व तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश के दौरान ओले भी गिरे। बड़वल,गनहरी, नरदही, होशवापुर, फिरोजाबाद आदि गांवों में करीब पांच मिनट तक ओलावृष्टि हुई। इस दौरान लोग ओलावृष्टि से बचने के लिए सुरक्षित ठिकानों की तरफ भागते दिखे। बड़वल निवासी किसान सलमान, हिमांशू, फिरोजाबाद के किसान कन्हैयालाल आदि का कहना है कि पानी से मेंथा की फसल को तो फायदा होगा लेकिन ओले गिरने से फसलों को नुकसान होगा। हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र की रोग एवं कीट बैज्ञानिक डॉ रिंकी सिंह चौहान का कहना है की किसी भी किसान की गेहूं की फसल अब यहां खेतों में नहीं पड़ी है इसलिए गेंहू किसानों का कोई नुक़सान नहीं है।बारिश से मेंथा,लौकी,कद्दू,भिन्डी,मूंग उड़द आदि फसलों को फायदा होगा।उनका कहना है कि तापमान कम होने से मूंग की फसल में लगने वाला बीटल रोग के जीवाणु कुछ समय के लिए निष्क्रिय हो जायेंगे।इसी तरह अन्य फसलों को भी फायदा होगा।

हैदरगढ़ क्षेत्र में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनें: बेमौसम आंधी पानी का असर रविवार को हैदरगढ़ में देखने को मिला। तेज आंधी में कई स्थानों पर पेड़ की डालियां विद्युत लाइनों पर गिर गई। जिससे विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम साफ होते ही विद्युत कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments