Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSयूपी के इस दरगाह पर उड़ा सौहार्द का गुलाल, जमकर खेली गई...

यूपी के इस दरगाह पर उड़ा सौहार्द का गुलाल, जमकर खेली गई होली

बाराबंकी। आपसी भाईचारे और सौहार्द के पर्व होली पर लोगों ने एक दूसरी पर खूब रंग व गुलाल बरसाया। बच्चों से युवक-युवतियों तथा महिलाएं के साथ बुजुर्गों ने भी जमकर होली पर का आनंद उठाया। गांव से लेकर शहर तक, सार्वजनिक मार्गों से लेकर गांव की गलियां, नगर के मोहल्ले तक होली के रंग में रंगे नजर आए। नगर के धनोखर चौराहा, लईया मंडी, घंटाघर, सटटीबाजार, छाया चौराहा, घोसियाना, रसूलपुर, सत्यप्रेमीनगर, लखपेड़ाबाग, कोठी डीह, बड़ेल, आजाद नगर, अभयनगर, बाल्मीकि नगर सहित सभी मोहल्ला वासियों ने जमकर होली का आनंद उठाया।
घंटाघर रोड उमड़े लोगः होली पर रंगोत्सव में शामिल होने के लिए घंटाघर रोड पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। महिला एवं पुरूषों से लेकर काफी संख्या में युवक युवतियां भी रंगोत्सव में शामिल हुई और खूब आनंद उठाया।

समर्थकों के साथ होली खेलते नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा

नगर पालिका अध्यक्ष ने समर्थकों संग खेली होली

नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह व उनके पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति सुरेन्द्र वर्मा ने नगर में अपने समर्थकों के साथ खूब होली खेली और आनंद उठाया।

हाजी वारिस के दरबार में उमड़ा सौहार्द का गुलाल
होली जुलूस का शुभारंभ हाजी वारिस के कौमी एकता गेट पर मटकी फोड़ने और पुष्प वर्षा के साथ हुआ। होली कमेटी के अध्यक्ष शहजादे आलम वारसी, चमन निगम और अजय निगम के नेतृत्व में जुलूस ने नगर का भ्रमण किया। दोपहर 12 बजे जुलूस सूफी संत के दरबार मे पहुंचा। जुलूस के पहुंचते ही हुलियारों और जायरीन ने अपने पिया के दरबार मे जमकर रंग उड़ाए। यहां खेली गई फूलों की होली से तमाम फुकरा भी अपने पीर के रंगों में सराबोर हुए। हजारों की संख्या में उमड़े लोगों ने यहां की सद्भाव भरी होली का आनंद लिया। दूरदराज से आये जायरीन सौहार्द के रंगों में एकाकार होते लोगों को देखकर आनन्दित थे। कानपुर के शाहबाज आलम ने कहा कि यहां से निकला सौहार्द का संदेश सारे संसार को धार्मिक एकता और सद्भाव की सीख देता है। पूर्व सभासद लकी निगम, राजू श्रीवास्तव, त्रिवेणी बाबा, सत्यनारायण, बृजेश रावत, अनन्तराम जायसवाल मौजूद रहे।

सौहार्द की मिसाल है देवा की होलीं- पुनिया
पूर्व सांसद भी हुए शामिल: सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल भले ही वोटों के लिए सामाजिक विघटन की राजनीति करें लेकिन देवा की होली हमेशा सौहार्द की सीख देती है। उन्होंने कहा कि लोगों को बाबा के संदेशों का अनुकरण कर समाज मे साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थापना का प्रयास करना चाहिए।

ग्राम प्रधान ने घर घर बांटा चीनी मैदा, खोआ और मिठाई
सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर चंदी सिंह की प्रधान सरोजनी देवी प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने होली पर्व के अवसर पर ग्राम वासियों के घर घर जाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही थैले में चीनी, मैदा, खोया व मिष्ठान का वितरण भी वितरित किया। कुलदीप कुमार, रमन वर्मा, सत्यनाम वर्मा,रामजीत आदि साथ में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments