
बाराबंकी। आपसी भाईचारे और सौहार्द के पर्व होली पर लोगों ने एक दूसरी पर खूब रंग व गुलाल बरसाया। बच्चों से युवक-युवतियों तथा महिलाएं के साथ बुजुर्गों ने भी जमकर होली पर का आनंद उठाया। गांव से लेकर शहर तक, सार्वजनिक मार्गों से लेकर गांव की गलियां, नगर के मोहल्ले तक होली के रंग में रंगे नजर आए। नगर के धनोखर चौराहा, लईया मंडी, घंटाघर, सटटीबाजार, छाया चौराहा, घोसियाना, रसूलपुर, सत्यप्रेमीनगर, लखपेड़ाबाग, कोठी डीह, बड़ेल, आजाद नगर, अभयनगर, बाल्मीकि नगर सहित सभी मोहल्ला वासियों ने जमकर होली का आनंद उठाया।
घंटाघर रोड उमड़े लोगः होली पर रंगोत्सव में शामिल होने के लिए घंटाघर रोड पर हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। महिला एवं पुरूषों से लेकर काफी संख्या में युवक युवतियां भी रंगोत्सव में शामिल हुई और खूब आनंद उठाया।
